![अब बैलों को कीमती करने के लिए पतंजलि करेगी ये काम..](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/04a5895a72c85b9d0e4362b065729289.jpg)
अब बैलों को कीमती करने के लिए पतंजलि करेगी ये काम..
योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि अब एक नई योजना को सफल बनाने में जुट गई है। इस नई योजना के तहत कंपनी बैल से बिजली बनाएंगे, जिसके लिए वह 'बुल पावर' पर काम रहे हैं। इस आइडिया पर पिछले डेढ़ साल से काम किया जा रहा और कुछ सफलता भी मिली है।