![ममता ने कहा- नोटबंदी है किसान संकट के लिए जिम्मेदार, कर्ज माफ करे मोदी सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6dc629df9ad9c035f7d5019dd7e0dd74.jpg)
ममता ने कहा- नोटबंदी है किसान संकट के लिए जिम्मेदार, कर्ज माफ करे मोदी सरकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि देशभर के किसानों के सामने जो आर्थिक संकट पैदा हुए हैं, उसके लिए नोटबंदी जिम्मेदार है।