![चिदंबरम, प्रणब ने डाला था दबाव: सुब्बाराव का दावा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a8bae5d0bd971d217208b020c2a46282.jpg)
चिदंबरम, प्रणब ने डाला था दबाव: सुब्बाराव का दावा
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने तत्कालीन सरकार में अपने आकाओं पर तीखी टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व वित्त मंत्रियों पी. चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय बैंक के कामकाज में विशेष तौर पर ब्याज दर तय करने के मामले में हस्तक्षेप किया और इस मुद्दे पर मतभेद के चलते दो डिप्टी गवर्नरों को सेवा विस्तार भी नहीं मिला।