![थोक महंगाई 5 महीने में सबसे कम, कृषि उत्पादों की कीमतें धराशायी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a226fda49db4e9ae3cc061da366c64ba.jpg)
थोक महंगाई 5 महीने में सबसे कम, कृषि उत्पादों की कीमतें धराशायी
एक ओर जहां किसान कृषि उत्पादों का उचित दाम नहीं मिल पाने की चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं, वहीं अब इसकी बानगी आंकड़ों में भी दिखाई देने लगीं हैं। मई माह में महंगाई दर 3.85 फीसदी के मुकाबले घटकर 2.17 फीसदी हो गई है। इस दौरान खाद्य एवं कृषि उत्पादों की महंगाई दर में भारी कमी दर्ज की गई है।