![नेपाल में मधेशी आंदोलन को भारत देगा पूर्ण समर्थन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0a90c68dc6dfea5a1afa3b32ec3b022f.jpg)
नेपाल में मधेशी आंदोलन को भारत देगा पूर्ण समर्थन
नेपाल में नए संविधान को लेकर चल रहे मधेशियों के विरोध का भारत पूरी तरह से समर्थन करता रहेगा। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक मधेशियों की मांग को नेपाल सरकार पूरी तरह से खारिज करना चाह रही है जो कि संभव नहीं है।