![चीन-भारत मिल कर ‘आवारा’ को लाएंगे मंच पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/98554eecad859c0f2d2a7195ba0286d2.jpg)
चीन-भारत मिल कर ‘आवारा’ को लाएंगे मंच पर
सुनहरे परदे से निकल कर राज कपूर की मशहूर फिल्म आवारा अब मंच पर एक नया अवतार लेगी। भारत और चीन एक समझौते के तहत बॉलीवुड के दिवंगत महान अभिनेता राज कपूर की लोकप्रिय फिल्म आवारा को भारत और चीन में थियेटर रूप में तैयार करेंगे।