![वीआईपी कल्चर से परहेज: गडकरी समेत कई मंत्रियाें ने हटाई लालबत्ती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e808d0ced7ac452b86d7fb0f8f6a9d0f.jpg)
वीआईपी कल्चर से परहेज: गडकरी समेत कई मंत्रियाें ने हटाई लालबत्ती
वीवीआईपी कल्चर की प्रतीक गाड़ियों पर लगने वाली लाल बत्ती पर मोदी सरकार ने कड़ा प्रहार किया है। बुधवार को मोदी सरकार ने इस वीआईपी कल्चर को खत्म करने का फैसला लेते हुए लाल बत्ती पर रोक लगा दी है।