नहीं बचेंगे माल्या, ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोट से की अपील
हजारों करोड़ रुपए डकार कर दूर विदेश में बैठे विजय माल्या सोच रहे होंगे कि उनका देश का कानून का क्या कर लेगा। लेकिन सरकारी एजेंसियां उन्हें वापस लाने के लिए जुगत लगानी शुरु कर दी है।