![जोकोविच और नडाल अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e09da2a219771ef9e152826e6b0dc4bb.jpg)
जोकोविच और नडाल अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में
गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच हाथ में चोट के खतरे से उबरकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि स्पेन के रफेल नडाल और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने भी भीषण गर्मी से जूझते हुए अगले दौर में जगह बनाई। गर्मी के कारण फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को डाक्टर की सेवायें लेनी पड़ी।