![वाशिंगटन में बंगाली सम्मेलन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bf6897303b1403b20a882a46d343cc68.jpg)
वाशिंगटन में बंगाली सम्मेलन
अमेरिका में रहने वाले बांग्लाभाषियों के लिए अगला सप्ताह यादगार होने वाला है। ह्यूस्टन में बांग्ला वार्षिक सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें मशहूर पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल के साथ सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान अपनी प्रस्तुति देंगे।