ट्रेलर देख कर तो कम से कम यही लगता था कि तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना थ्रिल और एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। लेकिन तापसी पन्नू ने जो पसीना फिल्म में बहाया वह बेकार भले ही न गया हो लेकिन असर भी नहीं जमा पाया।
फोर्ब्स की दानदाताओं की सूची में चीन के पॉनी मा अव्वल हैं। वह टेनसेंट होल्डिंग के सीईओ हैं और उन्होंने टेनसेंट फाउंडेशन को 15 हजार करोड़ रुपये दान किए हैं।