अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के दौरान बस ड्राइवर सलीम की बहादुरी सामने आई थी। सलीम की सूझबूझ से काफी यात्रियों की जान बच सकी थी। अब सलीम की बहादुरी से प्रभावित होकर सिंगर सोनू निगम ने उनके सम्मान की घोषणा की है।
मशहूर गायक सोनू निगम के मस्जिदों, मंदिरों और गुरुद्वारों में लाउडीस्पीकरों से दिए जाने वाले उपदेशों को गुंडागर्दी करार दिए जाने के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रानौत ने उनके विचारों का सम्मान किया है। कंगना रानौत ने कहा कि उन्हें अजान से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि सोनू निगम ने जो कुछ भी कहा है उसका सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर चर्चा होनी चाहिए।
अजान लाउडस्पीकर मसला फिलहाल सुलझता नजर नहीं आ रहा है। सोनू निगम के अजान वाले बयान पर पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी संगठित काउंसिल के उपाध्यक्ष सय्यद शाह अतेह अली अल कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी कर कहा था कि जो व्यक्ति सोनू निगम का सिर मूंड देगा वह उसे दस लाख रुपये देंगे।