![3जी के दाम पर 10 गुना तेज रफ्तार लाया एयरटेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/72572d398b2077f7ae5d40eedaa51580.jpg)
3जी के दाम पर 10 गुना तेज रफ्तार लाया एयरटेल
भारती एयरटेल ने चुनिंदा शहरों में परीक्षण के बाद आज देश भर में 296 शहरों में वाणिज्यिक तौर पर 4जी सेवाएं पेश कर दीं। दूरसंचार कंपनी ने अप्रैल, 2012 में कोलकाता में देश में पहली बार 4जी नेटवर्क पेश किया था।