भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए। इस विशाल स्कोर के सामने श्रीलंकाई टीम सिर्फ 207 रनों पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा थिरिमाने ने 80 रन बनाए। ने बनाए। वहीं दिनेश चंडीमल ने 36 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। जबकि हार्दिक, अक्षर और केदार जाधव को 1-1 विकेट मिला।
इस सीरीज के जीतने के साथ ही ये टीम विदेशी धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। इसके अलावा श्रीलंका में नौ टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली विदेशी टीम है।
अक्षर पटेल ने कुल 30 वनडे मैचों में 30.20 की गेंदबाज़ी औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी-20 में अक्षर ने भारत के लिए कुल 7 टी-20 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं।
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडरों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। 438 प्वाइंट के साथ उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है।