![ब्रिक्स देशों का पर्यटन सम्मेलन एक सितंबर से खजुराहो में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/19efd36c3e658379d1ecdec552f73a91.jpg)
ब्रिक्स देशों का पर्यटन सम्मेलन एक सितंबर से खजुराहो में
ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्री खजुराहो में दो दिवसीय पर्यटन सम्मेलन के लिए एक सितंबर से जुटेंगे। इसमें भारत समेत ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन मंत्रियों सहित प्रतिनिधि मंडल हिस्सा लेगा।