![जीएसटी विधेयक जितनी जल्दी पारित हो, राज्यों को उतना ही फायदा : जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/db7fe2701483bae8391ac2e4e82cbca5.jpg)
जीएसटी विधेयक जितनी जल्दी पारित हो, राज्यों को उतना ही फायदा : जेटली
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक जल्दी पारित करने का आज आह्वान करते हुए कहा कि इससे राज्यों को सेवा कर में भी हिस्सेदारी मिल सकेगी।