![भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ है : पीएम मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3425133b01ef89ed153aefa701ac4dc4.jpg)
भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में हुए आतंकवादी हमले पर आज दुख जताया और कहा भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ खड़ा है। यह आतंकी हमला ब्रिटेन की संसद के पास बुधवार को हुआ जिसमें चार लोगों की मौत जबकि 40 से अधिक घायल हो गए हैं।