![संघ से जुड़े मजदूर संगठन ने बजट की कड़ी आलोचना की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d6c40d4faa0b4125f65cb56c4b2e17b2.jpg)
संघ से जुड़े मजदूर संगठन ने बजट की कड़ी आलोचना की
वित्त मंत्री भले ही दावा करें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून के तहत सालाना बजटीय आवंटन में 25 फीसदी की वृद्धि की गई है, मगर मजदूर–किसान संगठन इस दावे से सहमत नहीं हैं।