लश्कर का बड़ा आतंकी नाइकू मुठभेड़ में ढेर
सुरक्षा बलों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकी मुजफ्फर नाइकू उर्फ मुज मौल्वी को शहर के बाहरी इलाके में हुए मुठभेड़ में मार गिराया हैै। यह सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है। सुरक्षा बलों को गुलजारपोरा के मोच्वा इलाके में प्रमुख आतंकी के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार की देर रात एक अभियान शुरू किया था।