![‘मुस्लिम-दलित मिलकर लड़ाई लड़ें तो वे एक और एक ग्यारह होंगे’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df2105454be9ce1acc8f017be253de16.jpg)
‘मुस्लिम-दलित मिलकर लड़ाई लड़ें तो वे एक और एक ग्यारह होंगे’
मुस्लिमों के साथ मजहब के नाम पर और दलितों के साथ जाति के नाम पर भेदभाव होने का दावा करते हुए प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उल उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने आज दलित और मुस्लिम समाज से एकजुट होने का आह्वान किया।