![भीषण आग में राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय खाक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/073c355697391874a9a9879c8afc96bc.jpg)
भीषण आग में राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय खाक
मध्य दिल्ली में फिक्की की इमारत में स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में बीती देर रात लगी भीषण आग ने संग्रहालय को नष्ट कर दिया और वहां रखी जानवरों की खाल से बनाए गए उनके प्रतिरूप जैसी कई प्रदर्शनीय वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।