सोशल मीडिया पर मैगी संग यादें
विवादों के बाद आखिरकार नेस्ले की मैगी बाजार में लौट आई है। रि-लॉन्च होने के बाद बाजार में मैगी के अभी तक 3.3 करोड़ पैकेट बिक चुके हैं। मैगी वापसी की दीवानगी का आलम यह रहा कि टि्वटर पर #WelcomeBackMaggi टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने मैगी से जुड़ी यादें, मैगी के साथ पहली कुकिंग का अनुभव , ऑफिस से घर लौटकर मैगी बनाना, हॉस्टल में भूख लगने पर मैगी बनाना, मैगी और छात्र जीवन से जुड़ी यादें टि्वटर पर साझा की-