![कोयला घोटाला : अदालत ने जिंदल को विदेश यात्रा तीन दिन बढ़ाने की अनुमति दी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/79289c81a6bf667031c23f9e021dda7b.jpg)
कोयला घोटाला : अदालत ने जिंदल को विदेश यात्रा तीन दिन बढ़ाने की अनुमति दी
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के आरोपी कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल को मंगलवार को एक विशेष अदालत ने उनकी विदेश यात्रा को कारोबारी मकसद से तीन दिन और बढ़ाने की अनुमति दे दी।