![डीडीसीए घोटाला : भाजपा से निलंबित कीर्ति आजाद बोले, जेटली को भेजो जेल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9fe7cbb886c5808b74d0048056e523c7.jpg)
डीडीसीए घोटाला : भाजपा से निलंबित कीर्ति आजाद बोले, जेटली को भेजो जेल
भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए घोटाले पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा है। आजाद ने कहा कि 'दिल्ली हाई कोर्ट और मुद्गल कमेटी ने वही सब कहा जो मैंने डीडीसीए पर आरोप लगाया था। अब क्यों नहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली को तिहाड़ जेल के अंदर होना चाहिए'।