![व्यापमं: मप्र सरकार ने वकीलों पर खर्च किए सवा करोड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0b83bc1f260ec6ebaf93d4a8b022248a.jpg)
व्यापमं: मप्र सरकार ने वकीलों पर खर्च किए सवा करोड़
एक गैर सरकारी संगठन का आरोप है कि मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापमं और डीमैट घोटाले के मामलों में सीबीआई जांच से बचने के लिए वरिष्ठ वकीलों की सेवाएं लीं। यही नहीं राज्य सरकार ने इसके लिए अपने ही विधि विभाग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया और सेवा के लिए उन वकीलों को सवा करोड़ रुपये का भुगतान भी किया।