![हाशिमपुराः क्यों पीएमओ ने की अनदेखी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/937efb6241c43d15979af1033ceb8e1c.jpg)
हाशिमपुराः क्यों पीएमओ ने की अनदेखी
तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास सीआइडी की जांच को इरादतन नजरंदाज किया गया। पीएमओ को भेजे गए गोपनीय नोट में कहा गया कि सेना बयान दर्ज कराने को तैयार नहीं है। फिर भी इस पर क्यों नहीं पीएमओ ने कार्यवाई की?