राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी प्रकरण से अभी उबरी भी नहीं थी कि अब हिंदुत्व के मसले पर घिरती नजर आ रही हैं। विरोधियों के बाद अब अपनों ने ही वसुंधरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच गठजोड़ की रोज नई गांठें खुल रही हैं। अब वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल के दौरान ललित मोदी को पद्म पुरस्कार दिलाने की कोशिश का खुलासा हुआ है।
कांग्रेस ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित करने का रास्ता साफ करने के लिए उसका भारतीय जनता पार्टी या सरकार से कोई सौदा हुआ है।
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लेकर उठे विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली रवाना हो गईं हैं। मुख्यमंत्री निवास के सूत्रों के अनुसार तो तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार वसुंधरा आज दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने जा रही हैं लेकिन ललित मोदी विवाद के बाद वसुंधरा की यह पहली दिल्ली यात्रा है, इसलिए सभी की निगाहें इस यात्रा पर टिकी हैं।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ व्यवसायिक गठजोड़ से मुश्किल में आई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिल्ली से खाली हाथ लौटना पड़ा। राजे दिल्ली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए आई थी जिसके कारण कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से वह मुलाकात करेंगी।
ललित मोदी प्रकरण में हुए खुलासे से जूझ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटाये जाने की बढ़ती मांग के मद्देनजर इस प्रकरण से हुए नुकसान की भरपाई के उपायों पर चर्चा की। वहीं राजे ने पंजाब जाने का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया जहां उनका शाह से आमना सामना होता।
योग दिवस को ललितगेट की कालिख से बचाए रखना फिलहाल मोदी सरकार और भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। माना जा रहा है कि योग दिवस के बाद ही इस मामले पर कोई सख्त कार्रवाई हो सकती है। इस बीच, तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वसुंधरा राजे को मिलने का समय नहीं दिया है। भाजपा का कोई भी बड़ा नेता वसुंधरा के समर्थन में खुलकर सामने नहीं आ रहा है।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस्तीफा देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता दबाव बना रहे हैं। हालांकि वसुंधरा इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि राजस्थान भाजपा में बगावत हो सकती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से संबंधों के चलते बुरी तरह घिरती जा रही है। इस मामले में पार्टी नेता भी साथ देने से कतरा रहे हैं।