![भारत के इसी ‘अकरम’ ने सिखाई हमें रिवर्स स्विंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2f6afc08ad7997989f60770d1843e38f.jpg)
भारत के इसी ‘अकरम’ ने सिखाई हमें रिवर्स स्विंग
बाएं हाथ के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन उन्हें हमेशा इसी बात के लिए याद किया जाएगा कि उन्होंने ही भारतीय गेंदबाजों में विश्वास भरा कि रिवर्स स्विंग पाकिस्तानी गेंदबाजों की बपौती नहीं है।