भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की आपात बैठक में अध्यक्ष शशांक मनोहर ने गुरुवार को पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खासमखास रहे पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को बुलाकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। बाद में एक अंग्रेजी अखबार की खबर से पता चला कि यह सब कार्रवाई श्रीनिवासन पर नकेल कसने की तैयारी के तहत की गई थी क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में बोर्ड प्रत्येक सदस्य की जासूसी के लिए एक निजी कंपनी को तकरीबन छह करोड़ रुपये अदा किए थे।
ऐशेज शृंखला का चौथा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया को इस खिताब से दूर कर दिया है। हार से क्षुब्ध ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने शृंखला के बाद ही अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।