![नवाज का तख्ता पलटने की उम्मीद, पाक संसद में पांच को विशेष सत्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b44b048154c6f076338fa5090f32ca37.jpg)
नवाज का तख्ता पलटने की उम्मीद, पाक संसद में पांच को विशेष सत्र
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज शरीफ का तख्ता पलट लगभग तय माना जा रहा है। ऐसा समझा जा रहा है कि नवाज सरकार का तख्ता पलट बहुत जल्दी हो जायेगा। पांच अक्टूबर को नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद का विशेष सत्र बुलाया है और पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान के विपक्ष दल नवाज़ शरीफ सरकार को एक दिन भी ज्यादा नहीं चलने देना चाहते। विपक्ष नवाज शरीफ पर पहले से ही नाकामी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है। पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं को एक मजबूत मुद्दा दे दिया है।