![पिता की शहादत पर आक्रोशित बेटी ने मांगे सरकार से 50 पाक सैनिकों के सिर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/532dbb1841e91d1e05690905b596cdf1.jpg)
पिता की शहादत पर आक्रोशित बेटी ने मांगे सरकार से 50 पाक सैनिकों के सिर
भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरा देश आक्रोशित है। सेना ने इसका बदला लेते हुए पाक की दो चौकियों और 10 सैनिकों को मार गिराया है। लेकिन पाक हमले में शहीद हुए बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की बेटी ने अपने पिता की शहादत के बदले सरकार से 50 पाक सैनिकों के सिर मांगे हैं।