![यूएई की विख्यात मस्जिद गए मोदी, सेल्फी भी ली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9428a0e28a7525c97d1094d389aa92d3.jpg)
यूएई की विख्यात मस्जिद गए मोदी, सेल्फी भी ली
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत एेतिहासिक शेख जायेद मस्जिद देखने के साथ की है। सऊदी अरब के मक्का और मदीना के बाद यह दुनिया की सबसे बडी मस्जिद है। यहां भी मोदी सेल्फी लेना नहीं भूले।