कीव ने की कंगना की प्रशंसा, बिग बी को कहा पोप
मशहूर फ्रांसीसी अभिनेता कीव एडम्स ने कहा है कि वे बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों की विशाल संख्या देख वे इस कदर प्रभावित हैं कि उन्हें फिल्मी दुनिया का पोप कह डाला।