![अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने की आत्महत्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8df6f0353eb8ff98932e9b44e167e4e6.jpg)
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने की आत्महत्या
मुख्यमंत्री की कुर्सी छिन जाने के बाद से हताश चल रहे अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह ईटानगर स्थिति मुख्यमंत्री के बंगले में उनका शव रस्सी से लटका पाया गया।