![इशरत मामलाः गुम फाइलों की जांच में गड़बड़ी से सरकार कटघरे में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fecd9a5b8d8a6c95f306236f023a238c.jpg)
इशरत मामलाः गुम फाइलों की जांच में गड़बड़ी से सरकार कटघरे में
केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार पर आरोप लग रहा है कि इशरत जहां एनकाउंटर मामले में दायर दो हलफनामों से संबंधित गुम फाइलों की जांच में गड़बड़ी हुई है। इस मामले में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त सचिव बी.के. प्रसाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी पर गड़बड़ी का आरोप है।