![कोयला घोटालाः पूर्व कोल सचिव गुप्ता को आरोपी के रूप में समन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2fe7f2d77b9c4f5db2bd7058a991d5c5.jpg)
कोयला घोटालाः पूर्व कोल सचिव गुप्ता को आरोपी के रूप में समन
पूर्व कोयल सचिव एचसी गुप्ता तथा दो अन्य लोगों को सीबीआई की विशेष अदालत ने कोयला घोटाले में आरोपी के रूप में समन किया है। अदालत ने प्रथम दृष्टया पाया है कि पूर्व नौकरशाह ने मध्य प्रदेश के एक कोयला ब्लॉक को पुष्प स्टील एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को आवंटन में मदद पहुंचाई जिसके कारण सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचा।