
भाजपा विधायक पर इंजीनियर को धमकाने का आरोप, वायरल हुआ पत्र
”ना भय, ना भ्रष्टाचार" के नारे के साथ उत्तराखंड की सत्ता में आई भाजपा के एक विधायक लोक निर्माण विभाग के एक अफसर के लिए मुसीबत बन गए हैं। दहशत में अफसर ने आला अधिकारियों को पत्र भेजकर तबादला करने की गुहार लगाई है।