![नक्सलियों से भिड़ेगा नया सलवा जुडूम: छवींद्र कर्मा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/89cec042f006b337a82680724de5723b.jpg)
नक्सलियों से भिड़ेगा नया सलवा जुडूम: छवींद्र कर्मा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सरकारी समर्थन से आदिवासियों का हथियारबंद संघर्ष ‘सलवा जूडूम’ भले ही सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बंद हो गया हो मगर इस अभियान की परिकल्पना और शुरुआत करने वाले कांग्रेसी नेता दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे छबिंद्र कर्मा इस अभियान को फिर शुरू करने की तैयारी में हैं।