![अपने ब्लॉग में अमिताभ ने बोफोर्स विवाद को किया याद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/88c265b8cde42c68fd61c6c8fa702139.jpg)
अपने ब्लॉग में अमिताभ ने बोफोर्स विवाद को किया याद
बोफोर्स विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा है। ब्लॉग में बच्चन ने कहा है कि बोफोर्स मामले में उन पर एवं उनके परिवार पर आरोप लगने के कारण उनके अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लग गया था।