![तबाही के बाद बिहार में चुनौती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dfcef4cf9f82bfe11f535a4117c61889.jpg)
तबाही के बाद बिहार में चुनौती
बिहार के कोसी इलाके में तूफान की तबाही का मंजर अभी देख ही रहे थे कि अचानक पड़ोसी मुल्क नेपाल में आए भीषण भूकंप से यह पूरा इलाका ही थर्रा गया। सहरसा, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, अररिया आदि जिलों में तूफान के कहर के बाद यहां के लोगों को लग रहा था कि जन-जीवन सामान्य हो रहा है