![उत्तर प्रदेश में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आसाराम की पार्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/719576d30369195d4bf8b04536610878.jpg)
उत्तर प्रदेश में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आसाराम की पार्टी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई क्षेेत्रीय पार्टियां ताल ठोकने में जुट गई है। रेप के आरोपित आसाराम के बेटे और खुद भी रेप के आरोपित नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी पूर्वांचल की 150सीटों पर चुनाव लड़ेगी।