कर्ज से उबरने के लिए पत्नी को बेचने का विज्ञापन दिया
कर्ज में डूबे 30 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी को एक लाख रुपये में बेचने का इश्तेहार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाल दिया। इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एरोडम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आज बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले दिलीप माली के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।