![कंगना की कट्टी इमरान की बट्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fea0b6c4f3ed9d708028e9f6a9608992.jpg)
कंगना की कट्टी इमरान की बट्टी
टाइमपास पत्नी की भूमिका के बाद टाइम पास प्रेमिका की भूमिका में कंगना रणौत हाजिर हैं। बस इसके लिए दर्शकों को सितंबर तक इंतजार करना होगा। निखिल आडवाणी की रोमांटिक कॉमेडी कट्टी बट्टी में कंगना इस बार बांके छोरे इमरान खान के साथ जोड़ी जमा रही हैं।