![माल्या से कहा गया, 29 जुलाई को पीएमएलए अदालत के समक्ष हाजिर हों](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/26841b8c6eb541c03c8db231f731e7ef.jpg)
माल्या से कहा गया, 29 जुलाई को पीएमएलए अदालत के समक्ष हाजिर हों
विशेष अदालत ने शराब व्यवसायी विजय माल्या से कहा है कि व़ह 29 जुलाई को कथित बैंक रिण धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ धनशोधन मामले की चल रही जांच के सिलसिले में पेश हों। विशेष न्यायाधीश ने कहा कि वह फरार हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहे हैं।