दिवालिया हुआ तो अभिनय स्कूल खोला: अनुपम खेर
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर अभिनय स्कूल खोल कर न बैठे होते यदि वह दिवालिया न हो गए होते। भारत में उनका स्कूल ‘द एक्टिंग प्रीपेयर्स’ काफी चर्चित है। पर 11 साल पहले इसकी नींव तब रखी गई जब अनुपम खेर दिवालिया हो गए थे।