![गठबंधन के संकेत: केजरीवाल-पिनराई विजयन की मुलाकात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/36078e703a63885a2004c8e3c285ae06.jpg)
गठबंधन के संकेत: केजरीवाल-पिनराई विजयन की मुलाकात
देश में विभिन्न विपक्षी दलों के साथ आने की हलचल के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को मुलाकात की। केजरीवाल व पिनराई विजयन की नाश्ते पर हुई मुलाकात को गठबंधन की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।