![दूसरा एकदिवसीय भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e73df11a7427aa1fe2b619e6bd05eb9e.jpg)
दूसरा एकदिवसीय भी ऑस्ट्रेलिया की झोली में
एक बार फिर रोहित शर्मा का शतक और अजिंक्य रहाणे की जुझारू पारी बेकार चली गई। भारत के दिए 309 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट और छह गेंद रहते पूरा कर लिया। शृंखला में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गया है।