![राज्य में अनिश्चितता की वजह पीडीपी का अड़ियल रुख: भाजपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6cfb2774e6e8a600ecf3663caf12f9ad.jpg)
राज्य में अनिश्चितता की वजह पीडीपी का अड़ियल रुख: भाजपा
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन पर अनिश्चितता के लिए अपनी सहयोगी पीडीपी के अड़ियल रूख को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वह गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के प्रति वचनबद्ध है।