
पंजाब में कैप्टन को सौंपी जा सकती है कांग्रेस की कमान
पंजाब में कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के पद से इस्तीफा देने के साथ ही सियासी लड़ाई और तेज हो गई है। आज कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि पार्टी हाईकमान बाजवा के धुर विरोधी कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर झुकती नजर आ रही है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में बगावत पर उतरे कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं। वैसे अमरिंदर सिंह पहले भी दो दफा पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाजवा अब राहुल गांधी की टीम में काम करेंगे।