![आईवीएफ भ्रूणों के लिए संगीत ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/efe40cde186fc1d76355d704dc5df2b7.jpg)
आईवीएफ भ्रूणों के लिए संगीत
यूं तो बार्सिलोना के गायक एंटोनियो ओरोज्को जब भी स्टेज पर आते हैं, सूट-बूट में होते हैं। लेकिन यह स्पेनिश गायक इस बार अलग तरह की पोशाक में थे। यह खास पोशाक उन्होंने खास कार्यक्रम के लिए पहनी थी। उनके श्रोता भी खास थे। यह कार्यक्रम एक आइवीएफ क्लीनिक में हुआ।